आसिफ के सील कमरे में घुसकर रिश्तेदारों ने चुराए प्रापर्टी के दस्तावेज और लाखों के जेवर

लॉकर में रखी लाइसेंसी पिस्टल भी कारतूस सहित गायब, खिड़की की ग्रिल खोलकर अंदर घुसे थे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। गुड्डू कलीम हत्याकांड में अब नई खबर आई है। आसिफ का जो कमरा पुलिस ने सील कर दिया था उसी में चोरी हो गई। दस्तावेज सहित लाखों के जेवरात चोरी हुए हैं। खासबात यह कि चोरी की वारदात उसके ही रिश्तेदारों ने की है। नीलगंगा पुलिस ने नया केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है।

नीलगंगा थाना प्रभारी विवेक कनोडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर को वजीर पार्क कॉलोनी में रहने वाले गुड्डू कलीम की हत्या के बाद उसके व बड़े पुत्र आसिफ उर्फ मिंटू के कमरों को पंचनामा बनाकर सील कर दिया गया था। आसिफ इन दिनों पुलिस रिमांड पर है।
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस कमरे की लॉकर में रखे हैं। इसी आधार पर पुलिस उसे लेकर घर पहुंची। सील खोलकर कमरे में प्रवेश किया तो देखा लॉकर खुला था, सामान बिखरा हुआ था, यानी पूरा कमरा अस्त-व्यस्त था। यह समझने में देर नहीं लगी कि यहां चोरी हुई है। जब जांच की तो पता चला कि खिड़की की ग्रिल में लगे स्क्रू निकले हुए थे।
बहन के सूटकेस से मिला लाइसेंस
आसिफ की पत्नी व अन्य परिजनों ने पुलिस को बताया कि लॉकर में लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस के अलावा लाखों रुपए कीमत के जेवर, प्रॉपर्टी के कागजात, कीमती घडिय़ां भी रखी थीं जो चोरी हो चुके हैं। पुलिस ने शंका के आधार पर आसिफ की बहन नीलोफर से पूछताछ की और उसका सूटकेस चैक किया जिसमें आसिफ का लाइसेंस मिला।
जीजा और एक अन्य हिरासत में
नीलगंगा पुलिस ने प्रधान आरक्षक दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया गया है जिसमें आसिफ के जीजा नसरूद्दीन उर्फ जम्मू पिता जहरउद्दीन शेख 45 वर्ष निवासी महुपुरा चौराहा शाजापुर, परवेज उर्फ पारू पिता अब्दुल रशीद निवासी कोट मोहल्ला को चोरी का आरोपी बनाया गया है। जम्मू की पत्नी नीलोफर को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है।








