फ्रीगंज चौपाटी से नानाखेड़ा रोटरी के लिए एक्शन मोड में नगर निगम आयुक्त
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। फ्रीगंज चौपाटी से नानाखेड़ा रोटरी तक की रोड के अतिक्रमण हटाने के लिए नगरनिगम प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। सोमवार को निगमायुक्त रौशनसिंह ने अधिकारियों को दो टूक चेतावनी दी है कि अतिक्रमण हटे नहीं तो इंक्रीमेंट रोका जाएगा।
नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह सोमवार सुबह शहर की सफाई व्यवस्था देखने साइकिल से निकले और फ्रीगंज चौपाटी से नानाखेड़ा, इंदौर रोड, हरिफाटक ब्रिज तक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्र में ठेले, गुमटी वालों के अतिक्रमण नजऱ आए। जिससे सफाई व्यवस्था भी ठीक से नहीं हो पाती है। आयुक्त ने जोन अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोबारा जब निरीक्षण हो, यह स्थिति नहीं दिखनी चाहिए, अन्यथा इंक्रीमेंट (वेतनवृद्धि) रोकने जैसी सख्त कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
सुबह 6 बजे से फील्ड में उतारें…
स्वास्थ्य विभाग के अमले से कहा गर्मी का समय है इसलिए सुबह 6 बजे से सफाई मित्र फील्ड में उपस्थित होकर सफाई व्यवस्था का कार्य करें।कमर्शियल क्षेत्रों में रात्रिकालीन विशेष रूप से सफाई करवाई जाए, जिससे सुबह सड़कें साफ एवं स्वच्छ दिखे। अपर आयुक्त आशीष पाठक,उपायुक्त संजेश गुप्ता,स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित थे।