Advertisement

दीपावली के पहले ट्रेनों में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन

रेलवे की पर्व स्पेशल ट्रेन भी चल रही फुल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। दीपावली के पूर्व ट्रेनों में यात्रियों का आवागमन बढ़ गया है। दूसरे शहरों में नौकरी करने वाले लोग त्योहार मनाने अपने गांव और शहरों को जा रहे हैं। ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण बस व अन्य वैकल्पिक परिवहन के साधन तलाश रहे हैं। रेलवे द्वारा नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, छठ पूजन जैसे पर्वों को मद्देनजर रखते हुए यात्रियों की सुविधा के तहत पर्व स्पेशल ट्रेनों का संचालन पिछले माह शुरू कर दिया गया था।

 

वर्तमान स्थिति यह है कि सामान्य व स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो चुके हैं। जिन ट्रेनों में रिजर्वेशन की संभावना दिख रही है उनमें 100 से अधिक वेटिंग है जिसका कंफर्म होने के चांस बहुत कम होते हैं। ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण अब यात्रियों का रुख बसों की तरफ हो गया है।

Advertisement

यह है सामान्य ट्रेनों की स्थिति : उज्जैन से पटना के लिए ट्रेन संख्या 09493 में 27 अक्टूबर को 177 वेटिंग है, ट्रेन संख्या 09063 में 23 अक्टूबर को 117, 26 अक्टूबर को 243, 27 अक्टूबर को 254, 30 अक्टूबर को 273 और 2 नवंबर को 269 वेटिंग है।

इसी प्रकार इंदौर नई दिल्ली सुपर फास्ट में 21 अक्टूबर को 49, 22 अक्टूबर को 67, 23 को 50, 24 को 62, 25 को 44 वेटिंग है। मालवा एक्सप्रेस में उज्जैन से दिल्ली के लिए 21 अक्टूबर को 30, 22 को 44, 23 को 40, 24 को 45, 25 अक्टूबर को 50 वेटिंग है। यही स्थिति दूसरे राज्यों से उज्जैन आने वाली ट्रेनों में भी बनी हुई है।\

Advertisement

उज्जैन से जाने वाली स्पेशल ट्रेन

उज्जैन से होकर देश के दूसरे शहरों की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की स्थिति इस प्रकार है –

दानापुर पटना 4 ट्रेन

गोरखपुर 4 ट्रेन

दरभंगा 1 ट्रेन

पुणे-मुंबई 5 ट्रेन

दिल्ली 2 ट्रेन

अहमदाबार 5 ट्रेन

उक्त स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक हैं। इनके अलावा सप्ताह के 7 अलग-अलग दिनों में सामान्य तौर पर जिन ट्रेनों का संचालन होता है उनकी संख्या अलग है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक सामान्य ट्रेनों में दीपावली के बाद तक रिजर्वेशन फुल हो चुके हैं। इसी के चलते स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन वर्तमान में स्पेशल ट्रेनों में भी रिजर्वेशन लगभग फुल हो रहे हैं।

Related Articles