Advertisement

सेवाधाम आश्रम की साधारण सभा में 111 कमरों वाले भवन निर्माण का संकल्प

कार्यक्रम में पदमश्री डॉ. नागेन्द्र ने मार्गदर्शन दिया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन सेवाधाम आश्रम की साधारण सभा प्रबंध समिति एवं सेन्ट्रल बोर्ड की बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को योग में शिक्षित करने वाले योग गुरू डॉ. एच.आर. नागेन्द्र कुलाधिपति एस. व्यासा विश्वविद्यालय, बैंगलूरू एवं संस्थापक स्वामी विवेकानन्द योग अनुसंधान संस्थान बैंगलूरू के मार्गदर्शन में हुई। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध टेक्नॉलाजी लीडर डॉ. ऋषि मोहन भटनागर दिल्ली ने की। इस मौके पर आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल भी उपस्थित थे।

डॉ. नागेन्द्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुधीर गोयल जो कार्य कर रहे है वह अतुलनीय है। सुधीर भाई ने बैठक में 111 कमरों वाले भवन के निर्माण करने हेतु संकल्प लिया। बैठक के अंत में अनाम प्रेम मुम्बई के वरिष्ठ समाजसेवी एवं चार्टड अकांउटेंट सतीश नगरे ने समस्त दानदाताओं और सदस्यगणों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रकट किया। बैठक में जानकीदेवी बगडिय़ा, मेहूल संघवी, अनिल सुराणा, मंजू वनवासी, कांता गोयल, अनिता गोयल, सतीश नगरे, हीमा नगरे, अमित वली, अजय वली आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles