उज्जैन। शा.मा.वि. कार्तिक चौक में सेवानिवृत्त शिक्षक गुरुप्रसाद दोहरे का बिदाई समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। प्रधानाध्यापक राकेश भार्गव ने बताया कि मुख्य अतिथि रंगनाथाचार्य महाराज ने दोहरे को एक कर्तव्यनिष्ठ, मृदुभाषी, सहृदय एवं समर्पित शिक्षक बताया।
अध्यक्षता मुकेश त्रिवेदी संकुल प्राचार्य की। विशेष अतिथि गणेश गौड़, आचार्य राघवकीर्ति थे। अतिथियों का स्वागत सरस्वती चौहान, सविता शर्मा, ज्योत्सना करडे आदि ने किया। संचालन टिंकू निगम ने किया।