घर में छुपाकर रखती थी नकदी, घूमने में खर्च किए रुपए : पुलिस ने किया गिरफ्तार
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। 80 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका ने घर में साफ सफाई, भोजन बनाने के लिए सहायिका को काम पर रखा। उसने लॉकर की चाबी चुराकर दो वर्षों में 4 लाख से अधिक रुपए चोरी कर लिए। शंका होने पर वृद्ध शिक्षिका ने माधव नगर थाने में शिकायत की और सीसीटीवी फुटेज दिए। जांच के बाद पुलिस ने सहायिका को गिरफ्तार कर एक लाख से अधिक रुपए जब्त कर उसे जेल भेज दिया।
टीआई राकेश भारती ने बताया कि इंदिरा गांधी चौराहा फ्रीगंज में रहने वाली 80 वर्षीय पुष्पा चौरसिया पिता लक्ष्मीनारायण रिटायर्ड शिक्षिका हैं। वह तीन मंजिल मकान में अकेली रहती हैं। उन्होंने घर की साफ सफाई, भोजन बनाने सहित अन्य काम के लिए रघुकुल अपार्टमेंट राजस्व कालोनी में रहने वाली सुनीता पति ब्रजेश को वर्ष 2023 में काम पर रखा था। सुनीता ने काम शुरू करने के 10 दिन बाद ही लॉकर की चाबी चोरी कर ली।
वृद्ध पुष्पा चौरसिया को घर में चाबी नहीं मिली लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और डुप्लीकेट चाबी से काम चलाने लगीं। इसका फायदा सुनीता ने उठाया और अलग-अलग समय पर लॉकर में रखे रुपए चोरी करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों वृद्धा पुष्पा चौरसिया को सुनीता पर शंका हुई।
उन्होंने सीसीटीवी के फुटेज चैक किए जिसमें उसकी हरकतें संदिग्ध नजर आईं। इस दौरान वृद्धा को इस बात का आभास भी हुआ कि लॉकर में रखे रुपए कम हो रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत माधव नगर थाने में दर्ज कराई और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे।
सारे रुपए एक साथ नहीं चुराती थी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सुनीता को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। उसने पुलिस को बताया कि लॉकर में हजारों रुपए रखे रहते थे लेकिन सारे रुपए एक साथ नहीं चुराती थी। थोड़े थोड़े रुपए चुराकर घर में छुपाकर रखती थी। घर में जरूरी काम आने पर रुपए खर्च करती थी जिससे घर वालों को शंका न हो। उसने परिवार के साथ बनारस यात्रा के दौरान किराए का वाहन करने पर 50 हजार रुपए खर्च करना भी कबूला।
1 लाख से अधिक रुपए जब्त हुए
पुलिस ने पुष्पा चौरसिया से पूछताछ के बाद उसके घर से 1 लाख 36 हजार रुपए जब्त कर लिए। बाकि रुपए उसने अलग-अलग काम में खर्च करना कबूला। वृद्धा पुष्पा चौरसिया ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2023 से 2025 के बीच सुनीता ने उनके घर से 3 से 4 लाख रुपए चोरी किए हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।