Sunday, May 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारपटवारी छुट्टी पर राजस्व के काम प्रभावित

पटवारी छुट्टी पर राजस्व के काम प्रभावित

सीमांकन समस्या के निराकरण, प्रमोशन की मांग

अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन सीमांकन समस्या के निराकरण,प्रमोशन की मांग को लेकर पटवारी तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए है। दो दिन शासकीय अवकाश है। ऐसी स्थिति में राजस्व विभाग का काम प्रभावित होगा। प्रदेश के पटवारियों के साथ जिले के पटवारी भी बुधवार से 3 दिन की छुट्टी पर चले गए।दो दिन सरकारी अवकाश होने से भी पटवारी काम नहीं करेंगे। इस तरह वे पांच दिन छुट्टी पर रहेंगे।

मप्र पटवारी संघ के आह्वान पर सीमांकन कार्य से विरत रहने, समान कार्य समान वेतन के आधार पर 2800 ग्रेड-पे देने एवं अन्य विषयों को लेकर 4 मई को ज्ञापन सौंपा गया था। इसमें मांग नूरी करने के लिए 3 मई तक की सीमा तय की गई थी। समय सीमा में मांगें पूरी नहीं होने पर 24, 25 और 26 मई तक पटवारी सामूहिक अवकाश पर चले गए। 27 मई को शनिवार और 28 मई को रविवार है। सरकारी छुट्टी होने से इन दो दिन भी पटवारी काम नहीं करेंगे। इस तरह पटवारी लगातार पांच दिन कार्य से दूर रहेंगे।

पटवारियों पर पहले से ज्यादा कार्य

मध्यप्रदेश पटवारी संघ की उज्जैन जिला इकाई के अध्यक्ष भगवानसिंह यादव ने बताया कि पटवारियों के पास संसाधनों की कमी है। दूसरी ओर, विशेष भर्ती अभियान के तहत नियुक्त 500 राजस्व निरीक्षकों द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किए जाने से पटवारियों पर काम का दवाब है, क्योंकि पटवारियों के पास पहले से अत्यधिक कार्य है। ऐसे में पटवारी सीमांकन कार्य नहीं कर सकते। पटवारियों को समान कार्य समान वेतन के आधार पर 2800 ग्रेड-पे नहीं दिया जाता और समस्याओं का समाधान नहीं होता, पटवारी सीमांकन कार्य नहीं करेंगे। सीमांकन कार्य में किसी प्रकार का सहयोग नहीं करेंगे।

प्रदेशभर में कार्रवाई का हो रहा विरोध

प्रदेश के कई जिलों में कलेक्टर पटवारियों से ही सीमांकन कार्य करा रहे हैं। न करने पर उन्हें निलंबित करने जैसी कार्रवाई की जा रही है। सिंगरौली जिले में तो 15 पटवारियों को निलंबित किया गया। वहीं, सीधी जिले में 100 से ज्यादा पटवारियों पर निलंबन, नो वर्क-नो पे आदि कार्रवाई की गई है। इसके चलते पटवारी अवकाश पर चले गए हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर