Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचार5th व 8th का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित सात दिन में तीन...

5th व 8th का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित सात दिन में तीन लाख से ज्यादा कापियां जांची

प्रदेश में 89 हजार अतिरिक्त विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण, वार्षिक रिजल्ट सुधरा

5वीं व 8वीं का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित सात दिन में तीन लाख से ज्यादा कापियां जांची

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:इस वर्ष आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा के पुन: परीक्षण उपरांत संशोधित परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए हैं। जिसमें पूरे प्रदेश में 89 हजार अतिरिक्त विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम के बाद पिछले दिनों घोषित हुआ कक्षा 5वीं और 8वीं के रिजल्ट का प्रतिशत आंकड़ा भी सुधर गया।

उल्लेखनीय है कि इन परीक्षाओं के वार्षिक परिणाम विगत 15 मई को घोषित किए गए थे। जिसमें कतिपय शालाओं के द्वारा विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि नहीं करने के कारण कुछ बच्चे अनुर्तीण हुए थे। इसके साथ ही कई विद्यार्थी मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे।

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि इस संबंध में स्कू्ल शिक्षा राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार के दिशा निर्देशों के अनुसार विभाग ने समस्त 24 लाख विद्यार्थियों के डाटा विश्लेषण के उपरांत ऐसे लगभग 3 लाख 89 हजार से अधिक विद्यार्थियों को चिन्हित किया जो शालाओं के द्वारा प्रोजेक्टअंकों की प्रविष्टि नहीं करने के कारण या मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे।

एक सप्ताह में जांची 3 लाख से अधिक कापियां

राज्य शिक्षा केन्द्र ने छात्रहित में उन सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों का पुन: परीक्षण करने का निर्णय लिया। इस हेतु समयबद्ध कार्यनीति तैयार करते हुए 27 मई से 3 जून की अल्प अवधि में ऐसे 3 लाख 89 हजार 764 विद्यार्थियों की लगभग 5 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का पुन: परीक्षण कर अंकों की प्रविष्टि तथा प्राप्तांकों का मिलान कर आवश्य्कता होने पर सुधार किया गया। साथ ही शालाओं को प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि का अवसर भी प्रदान किया गया।

उज्जैन जिले के परिणामों में भी सुधार

पुर्नमूल्यांकन करने से जिले के पांचवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 7.25 प्रतिशत सुधार होकर यह 60.8 प्रतिशत और आठवीं के परिणाम में 5.1 प्रतिशत का सुधार होकर यह 56.89 प्रतिशत हो गया है। उज्जैन जिले में कक्षा पांचवीं की परीक्षा में शामिल हुए 29 हजार 304 विद्यार्थियों में से 17 हजार 606 उत्तीर्ण हुए। जबकि आठवीं में सम्मिलित 26 हजार 753 विद्यार्थियों में से 15 हजार 221 उत्तीर्ण हुए।

तो बढ़ गया रिजल्ट का प्रतिशत

कक्षा 5वीं के 44 हजार 293 तथा कक्षा 8वीं के 44 हजार 751 अतिरिक्त विद्यार्थी उत्तींर्ण घोषित हुए हैं। जिसके उपरांत सत्र 2022-23 में कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 76.09 से बढकर 80.29 प्रतिशत एवं कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 82.27 से बढ़कर 86.02 प्रतिशत हो गया। कक्षा 5वीं एवं 8वीं के ऐसे विद्यार्थी जो पूर्व में 15 मई के परीक्षा फल में मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे अथवा जिनकी शालाओं द्वारा उनके प्रोजेक्ट कार्यो के अंकों की प्रविष्ठि अंकसूची में नहीं हुई थी।

उज्जैन। पांचवीं एवं आठवीं का पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट आने के बाद राज्य शिक्षा केंद्र ने दोबारा होने वाली परीक्षा का टाइम-टेबल भी जारी कर दिया। इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा 22 जून से शुरू होगी जो 28 जून तक चलेगी।इसमें मुख्य परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं करने वाले एवं गैर हाजिर परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे।

फेल विद्यार्थी पास हो सकें इसके लिए स्कूलों में विशेष कक्षाएं लगाई जाएंगी और पुन: परीक्षा के लिए तैयारियां करवाई जाएंगी।इसके पहले पांचवीं एवं आठवीं का रिजल्ट कमजोर आने और अभिभावकों के विरोध को देखते हुए राज्य शिक्षा केंद्र ने दोनों कक्षाओं की परीक्षा का पुनर्मूल्यांकन कराया था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर