रियाज खान पर पांच हजार रुपए का इनाम

By AV News

7 करोड़ 11 लाख के गबन का है आरोप

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन मप्र वक्फ बोर्ड से 7 करोड़ 11 लाख रुपए का रिकवरी नोटिस प्राप्त होने के बाद फरार हुए पूर्व कांग्रेस नेता रियाज खान पर उज्जैन पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।

रियाज खान ने कई वर्ष तक वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए मदार गेट स्थित दुकानों का किराया वसूल किया और उसका कोई हिसाब नहीं दिया। इस मामले में खाराकुंआ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। रियाज खान पर पर थाना भैरवगढ़, थाना महाकाल एवं खाराकुंआ में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है। वहीं खाराकुंआ में दर्ज मामले के बाद से रियाज खान फरार है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के अनुसार उक्त आरोपी रियाज खान पिता नूर मोहम्मद निवासी 42 मदारगेट एवं हरिफाटक ब्रिज के पास बेगमबाग कॉलोनी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए या सूचना देने अथवा जो उसे गिरफ्तार करवायेगा उसको नकद 5 हजार रुपए की इनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इनाम का वितरण पुलिस अधीक्षक आदेश अंतिम निर्णय होगा। इस संबंध में 0734- 2527130, 2525253, 2527 143, 100, 2552782, 2551178 पर आरोपी की सूचना दी जा सकती है।

Share This Article