फरार भाजपा और कांग्रेस के तीन नेताओं पर 10-10 हजार का इनाम

समानांतर वक्फ बोर्ड चलाने पर एफआईआर किए थे फर्जी दस्तावेज
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मप्र वक्फ बोर्ड के समानांतर ही कई जिलों में वक्फ बोर्ड चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं इनका संचालन करने वाले पूर्व अध्यक्ष कोर्ट में भी फर्जी दस्तावेज पेश कर रहे हैं। उज्जैन की खाराकुआं पुलिस ने धोखाधड़ी का पता चलने पर छह लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। तीन आरोपी पकड़ लिए गए हैं और तीन फरार हैं। फरार आरोपियों पर अब उज्जैन पुलिस ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। यह भाजपा और कांग्रेस से जुड़े हैं। इनमें से उज्जैन का रियाज खान भी शामिल है।
धोखाधड़ी का यह मामला पुलिस ने उज्जैन के रहने वाले हारून पुत्र नूर मोहम्मद नागौरी की शिकायत पर पकड़ा था। वह दादाभाई नौरोजी मार्ग वक्फ मस्जिद एवं मजार ए मदारगेट उज्जैन की प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष हैं। उनकी शिकायत के अनुसार नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर तहसील के रहने वाले अय्यूब अहमद पुत्र याकूब खान, सलीम पुत्र मोहम्मद सत्तार खान एवं अमजद पुत्र मम्मू खां उन्हें और उनकी प्रबंध समिति को लंबे समय से परेशान कर रहे हैं। यह लोग उनके खिलाफ झूठी शिकायतें करते थे।
यह लोग प्रशासनिक से लेकर कोर्ट तक में फर्जी दस्तावेज लगाकर वर्तमान में काम कर रही समिति के पदाधिकारियों के ब्लैकमेल करते थे। हारून और उनकी समिति को घेरने के लिए इन लोगों ने पुलिस, ईओडब्ल्यू औ वक्फ बोर्ड में झूठी एफआईआर दर्ज होने की शिकायत की । तीनों एजेंसियों ने जांच के बाद शिकायत को झूठी पाया और मामले को नस्ती कर दिया। मामला नस्ती होने के बाद तीनों नहीं माने और फर्जी दस्तावेज लेकर हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में चले गए। कोर्ट ने उज्जैन पुलिस को फिर से जांच करने के आदेश दिए। खाराकुआं पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला फर्जी निकला तो उसने अपनी रिपेार्ट कोर्ट में पेश कर दी।
हारून ने खाराकुआं पुलिस थाने में ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत की। पुलिस ने सोहागपुर तहसील के रहने वाले अय्यूब अहमद पुत्र याकूब खान, सलीम पुत्र मोहम्मद सत्तार खान एवं अमजद पुत्र मम्मू खां, मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भोपाल के वीआईपी रोड निवासी शौकत मोहम्मद खान, जबलपुर के निवासी तकमील नासिर और मदारगेट निवासी रियाज खान को आरोपी बनाया। अय्यूब, सलीम और अमजद को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन शेष तीनों फरार हैं। उज्जैन पुलिस ने फरार आरोपी शौकत खान, तकमील नासिर और रियाज खान पर दस-दस हजार का इनाम घोषित किया है। इनमें से शौकत खान भोपाल में भाजपा नेता और रियाज खान उज्जैन का कांग्रेस नेता है। इधर गिरफ्तारी से बचने के लिए रियाज खान द्वारा जारी अग्रिम जमानत याचिका गुरुवार को उज्जैन कोर्ट ने खारिज कर दी।
फर्जी दस्तावेज बना ब्लैकमेलिंग का आरोप
प्राथमिक जांच में यह तथ्य सामने आए कि छह सदस्यीय यह गिरोह प्रदेश भर में कार्यरत वक्फ कमेटियों के पदाधिकारियों को ब्लैकमेल कर रहा था।
यह गिरोह सरकारी एजेंसियों से जांच और कोर्ट का डर दिखाकर अवैध वसूली कर रहा था।
ब्लैकमेल करने के लिए यह गिरोह कूटरचित दस्तावेज़ तैयार कर रहा था। इन पर वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग करने जैसे अपराध भी दर्ज है।
पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 318, 338, 336(3), 308(7), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया है।
न्यायसंगत कार्य करना चाहिए
सभी को न्यायसंगत कार्य करना चाहिए। इस मामले में हाईकोर्ट में कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। यह गंभीर अपराध है। ऐसा नहीं करना चाहिए।
सनवर पटेल, अध्यक्ष मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड










