पंजाब के पूर्व डिप्टी CM और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है. उन पर गोली चली है. गनीमत की बात ये रही कि वह हमले में बाल-बाल बच गए. घटना अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाहर घटी. यहां पर सुखबीर सिंह बादल पहरेदार के रूप सेवाएं दे रहे थे.
गोली बादल को लगती उससे, पहले ही एक शख्स ने आरोपी को पकड़ लिया और फायरिंग बादल पर नहीं होने दी.जानकारी के मुताबिक, सुखबीर सिंह बादल पर जिस शख्स ने गोली चलाई, उसे लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया था. फायरिंग करने वाले शख्स का नाम नारायण सिंह चौरा है.
वह दल खालसा का वर्कर बताया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी के खालिस्तानी समर्थक है. वह बेअदबी मामलों के चलते सुखबीर बादल से नाराज चल रहा था.वह रेकी करने के लिए 2 दिनों से स्वर्ण मंदिर आ रहा था. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.