नागदा उन्हेल मार्ग पर सड़क हादसा, खड़े ट्रॉले में पीछे से टकराई कार

दो की मौत, 6 घायल, तीन की हालत गंभीर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बीती रात नागदा-उन्हेल मार्ग पर बाइक चालक को टक्कर मारने के बाद ट्राला बीच रोड पर रुक गया उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार खड़े ट्राले से टकरा गई। दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराया।

सविताबाई पति राधेश्याम 35 वर्ष निवासी उन्हेल, भतीजी अंजलि की सगाई कार्यक्रम के लिए कपड़ों की खरीदी करने अन्य रिश्तेदारों के साथ रतलाम गई थी। रात करीब 10 बजे इको कार से लौटते समय उक्त लोगों की कार नागदा-उन्हेल मार्ग स्थित पेट्रोलपंप के सामने बीच रोड पर खड़े ट्राले से पीछे से टकरा गई।
दुर्घटना में सविताबाई सहित उसकी भतीजी पूजा पिता भगवान सिंह 22 वर्ष निवासी उन्हेल, जमाई संदीप, अंजलि, सुशीला, अंशिका सहित कार चालक घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने सविताबाई और पूजा को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया।
राधेश्याम ने बताया कि ट्राला चालक ने उसके आगे जा रहे बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी थी और वह ट्राला बीच सड़क पर खड़ा कर भाग गया था, जबकि पीछे से आ रही कार उक्त ट्राले से टकराई और भीषण दुर्घटना हो गई। ट्राले की टक्कर से घायल बाइक सवारों का भी जिला अस्पताल में उपचार जारी है। उधर घटना के बाद उन्हेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं से घायलों के उपचार में परेशानी हुई। सभी को उचार के लिए उज्जैन जिला चिकित्सालय भेजा गया था।









