रोप-वे: हर घंटे 2 हजार यात्री करेंगेे सफर

30 से काम शुरू करने की तैयारी, अड़चन आई तो अगले माह के पहले सप्ताह से शुरू होगा काम

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज | उज्जैन। रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप वे का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद बंधी है। इसी माह की 30 तारीख या अगस्त माह के पहले सप्ताह से काम शुरू करने की तैयारी पूरी हो गई है। ऑस्ट्रिया की कंपनी ने तकनीकी डिजाइन बना दी है, लेकिन स्टेशन की ड्राइंग में कुछ खामी निकलने के कारण इसे सुधार के लिए वापस भेजा गया है। इस प्रोजेक्ट से एक घंटे में 2 हजार दर्शनार्थी महाकाल लोक पहुंच सकेंगे।

रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर के पास महाकाल लोक तक 1.76 किलोमीटर लंबा सफर रोप वे के माध्यम से दर्शनार्थियों को कराने के लिए 199 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की सारी अड़चनें दूर हो गई हैं। ऑस्ट्रिया की कंपनी डोपेलमेयर ने तकनीकी डिजाइन फाइनल कर दी हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्राधिकरण (एनएचएलएमएल) को ये डिजाइंस मिल भी गई हैं, लेकिन मुख्य स्टेशन की डिजाइन में कमी होने के कारण इसका सुधार कराया जा रहा है। 29 जुलाई तक यह डिजाइन भी वापस मिलने की संभावना है। इस कारण 30 जुलाई से मालगोदम स्टेशन परिसर में रोप वे का स्टेशन बनाने का काम शुरू करने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार अगर संशोधित डिजाइन मिलने में देरी हुई तो अगस्त के पहले सप्ताह से हर हाल में काम शुरू कर दिया जाएगा।

केंद्र सरकार की मदद से इस योजना को धरातल पर उतारने का काम चल रहा है। प्रोजेक्ट की तकनीकी डिजाइंस ऑस्ट्रिया की डोपेलमेयर कंपनी से तैयार कराई गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रोजेक्ट की सभी तकनीकी डिजाइंस मिल गई हैं लेकिन मालगोदम स्टेशन के बाहर बनने वाले मुख्य स्टेशन की डिजाइन उपलब्ध जमीन से तालमेल नहीं बना पा रही।

स्टेशन की आर्किटेक्चरल डिजाइन का एक कॉर्नर जमीन से बाहर निकल रहा है। इस कारण डिजाइन को संशोधित करने के लिए भेजा गया है। हालांकि डिजाइन मिलने के कारण काम शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए तीन स्टेशन बनाए जाएंगे और 13 टॉवर बनाए जाएंगे। दूसरा स्टेशन त्रिवेणी संग्रहालय के सामने स्मार्ट पार्किंग पर बनेगा और तीसरा स्टेशन रूद्रसागर पर बने ब्रिज के सामने गणेश कॉलोनी में माधवगंज स्कूल के सामने बनेगा।

अब तक की कवायद

ओडिशा की कंपनी ने रोप-वे प्रोजेक्ट का ठेका लिया है।
कंपनी उज्जैन आ चुकी है और वह काम शुरू करने की तैयारी कर रही है।

रेलवे स्टेशन के पास मालगोदाम स्टेशन के बाहर इंदौरगेट रोड पर मुख्य स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही।

रोप वे के लिए 13 टॉवर बनाए जाएंगे। सभी काम एक साथ शुरू होंगे।

रोप वे में 48 कैबिन चलाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें बैठकर हर घंटे दो हजार लोग सात मिनट में स्टेशन से महाकाल महालोक पहुंच सकेंगे।

डिजाइंस में संशोधन हो रहा

यह सही है कि रोप वे प्रोजेक्ट की डिजाइन ऑस्ट्रिया की डोपेलमेयर कंपनी से मिल गई हैं। स्टेशन की एक डिजाइन में संशोधन कराया जा रहा है। जल्द काम शुरू करेंगे।- रवींद्र गुप्ता, प्रोजक्ट मैनेजर, राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्राधिकरण

Related Articles

close