Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचार750 रु. रसीद से गर्भगृह दर्शन करने वालों की कतार होने लगी...

750 रु. रसीद से गर्भगृह दर्शन करने वालों की कतार होने लगी लंबी

महाकाल मंदिर में बढऩे लगी भीड़

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में रविवार और सोमवार की तरह अन्य दिनों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आने लगी है। सामान्य दर्शनार्थियों के साथ-साथ 250 रुपए तथा 750 रुपए की रसीद वाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में यहां दर्शन करने पहुंचे। सुबह के समय 750 रुपए रसीद से गर्भगृह में जाकर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगने लगी है।

महाकालेश्वर मंदिर में आमतौर पर शनिवार-रविवार तथा सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। शेष दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य रहती है, परंतु मंगलवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ थी। वहीं आज बुधवार सुबह भी आम श्रद्धालुओं को महाकाल लोक होते हुए निर्धारित व्यवस्था से प्रवेश दिया जा रहा था।

वहीं 750 रुपए की रसीद से गर्भगृह में जाकर दर्शन और पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की कतार भी सभामंडप से लेकर चांदी द्वार तक फुल नजर आ रही थी। 250 रुपए शीर्घ दर्शन पास लेकर भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। महाकाल मंदिर के अलावा बाहर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु नजर आ रहे थे।

तिलक लगाने वालों की संख्या भी बढ़ी

महाकालेश्वर मंदिर में जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी है, वैसे-वैसे प्रवेश द्वारों के बाहर श्रद्धालुओं को तिलक लगाने तथा रक्षा सूत्र बांधने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इनमें महिला, पुरुषों के अलावा छोटे बच्चे भी तिलक लगाने के लिए श्रद्धालुओं के पीछे भागते नजर आते है। इस काम में लगे लोग स्थानीय कम तथा आसपास के क्षेत्रों से प्रतिदिन अप-डाउन कर ज्यादा पहुंच रहे है। कई बार इनकी भीड़ के कारण बाहर से आए श्रद्धालु असहजता महसूस करते हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर