अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में 25त्न सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
आवेदन 23 मार्च तक लेकर 28 मार्च को लाटरी के तहत प्रवेश दे दिए जाएंगे। यह पहला मौका है, जब समय से प्रक्रिया शुरू की गई है। इसका फायदा कमजोर आय वर्ग के बच्चों को होगा, वे प्रवेश मिलने के बाद समय से स्कूल जाना शुरू कर सकेंगे।
आमतौर पर हर साल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत 15 जून से आवेदन शुरू होते थे और अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी होती थी। प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद भी इतना लंबा समय लगता था कि बच्चों को स्कूल तक पहुंचते-पहुंचते अक्टूबर से नवंबर आ जाता था। ऐसा अब प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होने से नहीं होगा।
अप्रैल तक प्रक्रिया पूरी
लाटरी के बाद 31 मार्च से 10 अप्रैल के बीच आवंटित स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रवेश लेना होगा। 13 अप्रैल से आरटीई के तहत रिक्त सीटों की द्वितीय काउंसलिंग शुरू होगी। स्कूलों के लिए च्वाइस को 13 से 18 अप्रैल के बीच अपडेट किया जाएगा। द्वितीय चरण की आनलाइन लाटरी 20 अप्रैल को निकाली जाएगी। 20 से 25 अप्रैल तक आवंटित स्कूल में प्रवेश लेना होगा।
मैपिंग समय से पूरी होने के परिणाम
राज्य शिक्षा केंद्र के सूत्रों के अनुसार बीते वर्षों में बच्चों की मैपिंग और मान्यता से संबंधित कार्यों में देरी होती थी। इस कारण प्रवेश प्रक्रिया देर से शुरू होती थी और लंबे समय तक चलती थी। इस बार यह दोनों काम समय से कर लिए गए, इसलिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।