अब महाकाल मंदिर जाने के लिए पुल तैयार है, कल होगा उद्घाटन…
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। महाकाल मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए 25 करोड़ की लागत से बनाया गया रुद्रसागर पुल उद्घाटन के लिए पूरी तरह से तैयार है। कल, 15 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका शुभारंभ कर भक्तों के लिए खोल देंगे। दो करोड़ रुपए खर्च कर ब्रिज पर खास लाइटिंग की गई है।
हालांकि यह खर्च ठेके की राशि से ही किया गया है। चारधाम से महाकाल मंदिर के प्रवेश द्वार मानसरोवर तक 200 मीटर लंबे ब्रिज पर 2 करोड़ रुपए की लाइटिंग की गई है। गुरुवार रात सभी लाइटिंग चालू की गई। इससे रुद्रसागर पर बने ब्रिज की सुंदर छटा दिखाई दी।
लाइटिंग के लिए ब्रिज के पास ही अलग से डीपी और ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है। अधिकारियों के अनुसार 25 करोड़ का टेंडर इसे बनाने के लिए निकाला गया था, लेकिन 23 करोड़ रुपयों में ही बनकर तैयार हो गया है। इसी राशि से ब्रिज पर लाइटिंग की गई। यह कार्य भी ठेके में ही शामिल किया गया था। 200 मीटर लंबे ब्रिज के हर पिलर पर आकर्षक लैंप लगाए गए हैं।
कल शाम 7 बजे होगा शुभारंभ
शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ब्रिज का शुभारंभ करेंगे। स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री नीरज पांडे ने बताया शाम 7 बजे उदघाटन समारोह आयोजित होगा।