रात में वाहनों की लाइट पड़ते ही चमकेगी
रबर से बनी होने से टूटने का खतरा नहीं
स्पीड लिमिट चेतावनी लिखे साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। नए शहर में तेज गति से कार और बाइक चलाने वालों की रफ्तार पर रंबल स्ट्रिप ब्रेक लगाएगी। इससे ना सिर्फ स्पीड पर लगाम लगेगी बल्कि दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकेगा। गुरुवार से इसे लगाने की शुरुआत हुई जिसके तहत देवास रोड पर दो जगह लगाया गया है। इसके आसपास स्पीड लिमिट और चेतावनी के लिए साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
दरअसल, 25 सितंबर 2024 को कमिश्नर कार्यालय में संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। इसमें संभागायुक्त एवं आईजी ने निर्देश दिए थे कि नए शहर में कई युवा स्पीड में और लापरवाही से कार व बाइक चलाते हैं जिससे गंभीर दुर्घटनाएं होने की संभावना रहती है। इसी के चलते रंबल स्ट्रिप और स्पीड लिमिट एवं चेतावनी सूचक साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए थे। गुरुवार से इसे लगाने की शुरुआत हुई। फिलहाल दो जगह पुलिस ऑफिसर्स मेस के सामने और दूसरा दुर्गा प्लाजा के सामने सड़क के दूसरी ओर रंबल स्ट्रिप लगाई गई है। अब वहां संकेतक लगाए जाएंगे।
10 दिन में पूरा होगा काम
कॉन्ट्रैक्टर राहुल टटवाल ने बताया कि रंबल स्ट्रिप रबर से बनी है जिससे वाहन इस पर गुजरते भी हैं तो टूटने का कोई खतरा नहीं है। इसके अलावा रिफ्लेक्टर भी लगाए हैं जो वाहनों की लाइट पड़ते ही चमकेंगे जिससे चालक को यह पता चल जाएगा कि यहां वाहन धीमा करना है। इसके अतिरिक्त स्ट्रिप के आसपास स्पीड लिमिट और चेतावनी लिखे साइन बोर्ड भी लगेंगे। इस काम को १० दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
यहां-यहां लगेंगी रंबल स्ट्रिप और साइन बोर्ड
हादसों पर लगाम लगाने के लिए मूंगी चौराहा से कोठी रोड, मूंगी चौराहा से पुष्पा मिशन हॉस्पिटल रोड, तीन बत्ती से मूंगी चौराहा, मूंगी चौराहा से पाइप फैक्ट्री चौराहा, भरतपुरी तिराहा से नानाखेड़ा चौराहा के बीच और तीन बत्ती चौराहा के चारों ओर, यूपीएस स्कूल के सामने तिराहे पर, मंूगी चौराहा, लोटस के सामने तिराहा, भरतपुरी तिराहा, दमदमा टर्निंग (जिला पंचायत कार्यालय), कलेक्टर निवास के सामने तिराहा, कोठी, यातायात थाने के सामने एवं आनंद पैलेस बस स्टैंड नानाखेड़ा चौराहा पर रंबल स्ट्रिप और स्पीड लिमिट और चेतावनी सूचक साइन बोर्ड लगाए जाएंगे जिससे भविष्य में होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को टाला जा सके।