सरदार पटेल जयंती पर एकता के लिए दौड़े

उज्जैन पुलिस ने आयोजित की मैराथन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। सुबह उज्जैन पुलिस ने शहीद पार्क से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। मैराथन में उज्जैन पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के कैडेट्स, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी, एनसीसी/ एनएसएस स्वयंसेवक, तथा आम नागरिकों ने भाग लेकर एकता की शपथ ली।
रन फॉर यूनिटी के शुभारंभ पर राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव, एसपी प्रदीप शर्मा, संजय अग्रवाल, जगदीश पांचाल, प्रभुराम जाटवा, वक्फ बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष सनवर पटेल आदि मौजूद थे। उज्जैन पुलिस की अश्ववाहिनी पूरे मार्ग पर दौड़ के साथ रही साथ ही पुलिस बैंड दल द्वारा देशभक्ति की धुनें प्रस्तुत की गईं, जिससे वातावरण में देशप्रेम का संचार हुआ।
मैराथन शहीद पार्क से प्रारंभ होकर टॉवर चौक, चामुंडा माता चौराहा, फव्वारा चौक पहुंची। समापन फव्वारा चौक पर हुआ, जहाँ अतिथियों एवं एसपी ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति संकल्प दिलाया गया। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह आयोजन देश की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने और समाज में एक भारत -श्रेष्ठ भारत की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया।
इंदिराजी की जयंती पर कांग्रेस ने दी पुष्पांजलि: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर शुक्रवार को कांग्रेस ने पुष्पांजलि अर्पित की। पुराना भतवाल टॉकीज चौराहे पर कांग्रेस जनों ने एकत्रित होकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।









