उज्जैन। 14 जनवरी से 4 फरवरी तक होने वाले प्रयागराज महाकुंभ मेले में अर्जी वाले हनुमान 81 फीट उज्जैन शिविर का भूमिपूजन गुरुवार को किया गया। इस दौरान देश-विदेश से आए साधु-संतों ने सनातन बोर्ड के गठन का निर्णय लिया। 27 जनवरी को धर्म संसद के रूप में संसद लगाई जाएगी। प्रयागराज महाकुंभ मेला भूमि पर 20 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंदपुरी महाराज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सानिध्य में महामृत्युंजय महायज्ञ होगा।
कुंभ मेला प्रभारी महंत आदित्यपुरी महाराज, सौरभ श्रीवास्तव ने बताया भूमिपूजन अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी महाराज, प्रकाशानंद महाराज, अखाड़ा परिषद प्रवक्ता दुर्गादास महाराज, निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत ओंकारगिरी महाराज, महामंडलेश्वर गुरु मां आनंदमयी, उत्तरप्रदेश युवजन सभा के प्रदेश सचिव प्रिंस प्रेम यादव, जितेंद्र यादव, विजय नारायण पांडे, मधु पांडे, विनय दुबे, विपिन दुबे, सनी गिरी आदि की उपस्थिति में हुआ। शिविर में महामृत्युंजय महायज्ञ, अन्न क्षेत्र भंडारा, श्रीमद भागवत कथा, श्री शिव महापुराण कथा, महारुद्राभिषेक होगा। इसके अलावा गरीबों को कंबल वितरण किया जाएगा।