Sahara Refund:सहारा निवेशकों के लिए खुशखबरी,अकाउंट में आने लगा पैसा

अब तक इतने लोगों को मिला फंसा पैसा, रिफंड पोर्टल पर 18 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन..

सहारा इंडिया के निवेशकों की जमा राशि जो सालों से फंसी हुई थी, उसकी वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि सहारा की चार सहकारी समितियों में डूबे रुपये लोगों को वापस लौटाने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है.

आज ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ के माध्यम से जमाकर्ताओं को उनकी राशि ट्रांसफर की जा रही है.बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित कर दी है.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का कहना है कि अब तक 15 लाख लोगों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है. सहारा के छोटे-छोटे निवेशकों ने शायद ही सोचा होगा कि उनका पैसा वापस आएगा, लेकिन अब ऐसा हो रहा है.

Related Articles