Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारप्रभारी से कहा- अभी रात में बैठो, करो तैयारी

प्रभारी से कहा- अभी रात में बैठो, करो तैयारी

स्वच्छता के लिए यह कैसी तैयारी… उखड़े महापौर और अध्यक्ष

स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम बाले-बाले कर लिए तय और एमआईसी सदस्य बेखबर

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन रविवार 1 अक्टूबर से स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित होना है, लेकिन इसको लेकर अफसरों और जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल की गहरी खाई उस समय सामने आई जब महापौर मुकेश टटवाल और अध्यक्ष कलावती यादव की उपस्थिति में बैठक हुई। निगम के बड़े और जिम्मेदार अफसर ही नहीं थे और कार्यक्रम बाले बाले तय करने की बात सामने आई। नाराज महापौर टटवाल ने स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी सहायक आयुक्त कीर्ति चौहान से कहा अभी रात में बैठो और कार्यक्रम तय कर तैयारी करो।

दरअसल, बैठक में एमआईसी सदस्यों से कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो सभी ने कहा हमें जानकारी ही नहीं। सहायक आयुक्त चौहान भी इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। एमआईसी सदस्यों ने कहा कब क्या कार्यक्रम होना है, हमें बताया ही नहीं गया। बाले-बाले ही तैयारी कर ली गई। इतना ही नहीं सूचना भी कचरा उठाने वाले कर्मचारियों के माध्यम से जानकारी लगी। अधिकृत रूप से किसी ने नहीं बताया।

हाल यह था कि निगम आयुक्त रोशनसिंह, एसबीएम प्रभारी अधिकारी स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक, संदेश गुप्ता सहिता सहित कई अधिकारी उपस्थित नहीं हो सके। इस पर महापौर ने नाराजी जताई। अध्यक्ष ने भी आपत्ति उठाई कि ऐसा नहीं होना चाहिए। स्वच्छता पखवाड़ा भाजपा का महत्वपूर्ण आयोजन है और इसको लेकर गंभीरता होनी चाहिए।

रामघाट पर कल होगी साफ सफाई!
स्वच्छता पखवाड़े को लेकर शनिवार दोपहर 1 बजे से महापौर की अध्यक्षता में दोबारा बैठक होगी, जिसमें स्वच्छता अभियान पर निर्णय लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा। रामघाट से इसकी शुरुआत करने की तैयारी है। सुबह 9.30 बजे से साफ सफाई करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

चौहान का तबादला, अब तक क्यों नहीं हटाया
बैठक के बाद इस बात को लेकर भी एमआईसी सदस्यों में नाराजगी उभरी कि चौहान का तबादला कर दिया गया है तो अब तक क्यों नहीं हटाया गया। महापौर सहित सभी एमआईसी सदस्य नाराजगी जाता चुके हैं। अधिकारियों द्वारा रिलीव करने में देरी क्यों की जा रही।

स्वच्छता पखवाड़ा आम लोगों से जुड़ा है। इस कारण इसके लिए गंभीरता से काम करने की जरूरत है। जन जागरण करना चाहिए।
इस कारण तैयारियों को लेकर नाराजगी जताई थी।
मुकेश टटवाल, महापौर

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर