तीन माह बाद आई डायल 100 के चालकों की सैलरी

उज्जैन। तीन माह के इंतजार के बाद गुरुवार शाम जिलेभर के डायल 100 के चालकों की सैलरी आ गई जिससे आर्थिक परेशानी से जूझ रहे ड्राइवरों ने राहत की सांस ली।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, जिलेभर में 28 डायल 100 है जिस पर 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में बीवीजी कंपनी के अधीन 84 ड्राइवर काम करते हैं लेकिन चार माह से एक ड्राइवर अनुपस्थित है इसलिए वर्तमान में 83 चालक ही कार्यरत हैं। पिछले तीन माह से इन्हें सैलरी नहीं मिली थी जिसके चलते उन्हें आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा था। 15अगस्त को कंपनी का ठेका भी खत्म हो चुका है, इसके बाद भी सैलरी नहीं आई थी। अंतत: गुरुवार शाम ड्राइवर के खातों में सैलरी आ गई जिससे उन्होंने चैन की सांस ली।
नई कंपनी के अधीन होंगे ड्राइवर
प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने पिछले दिनों डायल 100 की जगह नई सेवा डायल 112 का शुभारंभ किया था। इसके तहत उज्जैन जिले को 35 नई गाडिय़ां मिल चुकी हैं जो देवास रोड स्थित पुलिस लाइन की एमटी शाखा में हैं। अब नई कंपनी डीवीजी इसका संचालन करेगी और डायल 100 के ड्राइवर इस कंपनी में मर्ज हो जाएंगे। हालांकि, चालकों की संख्या 105 रहेगी। इसके लिए कंपनी 21 नए ड्राइवरों की भर्ती करेगी। जिन्हें 450 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इधर, पुलिस लाइन के आरआई रंजीत सिंह ने बताया सभी गाडिय़ों में इंस्टॉलेशन का काम शुक्रवार शाम तक पूरा हो जाए, इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। यह ऑपरेशनल कब से होंगी, यह अधिकारियों के ऊपर है।