Tuesday, October 3, 2023
HomeमनोरंजनSalman Khan को हुआ डेंगू, Bigg Boss-16 की शूटिंग कैंसिल

Salman Khan को हुआ डेंगू, Bigg Boss-16 की शूटिंग कैंसिल

सलमान खान के फैंस के लिए बुरी खबर है। सलमान को डेंगू हो गया है, जिस कारण अब टीवी शो बिग बॉस-16 की शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है, अब अगले कुछ हफ्तों में एक्टर शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे। उनकी जगह शो को कुछ दिनों के लिए नया होस्ट मिलने वाला है। जब तक सलमान पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, बिग बॉस 16 के कुछ एपिसोड करण जौहर होस्ट करेंगे। कलर्स टीवी ने करण जौहर का एक टीजर भी जारी किया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के नजदीकी एक फिल्म एक्टर ने बताया है कि सलमान तेजी से डेंगू से रीकवर कर रहे हैं। वे 25 अक्टूबर के बाद अपनी आगामी फिल्म किसी का भाई, किसी की जान की शूटिंग फिर से शुरू कर सकते हैं। डेंगू के कारण ही सलमान अभी किसी भी बॉलीवुड पार्टी या दीपावली सेलिब्रेशन की पार्टी में दिखाई नहीं दिए हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर