उधार रुपये वापस मांगने पर सैलून संचालक ने किया कैंची से हमला

By AV News 1

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन उधार रुपये वापस मांगने पर सैलून संचालक ने युवक पर कैंची से हमला कर उसे घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।

टीकम पिता लालू 29 वर्ष निवासी खेड़ा खजूरिया ने बताया कि उसने गांव में सैलुन दुकान संचालित करने वाले श्याम वर्मा को 500 रुपये उधार दिये थे। उक्त रुपये वापस मांगे तो श्याम ने दुकान में रखी कैंची से सीने पर हमला कर घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट राघवी थाने में दर्ज कराई गई।

इसी तरह पीयूष सिसौदिया पिता दिलीप सिंह सिसौदिया निवासी पण्ड्याखेड़ी मक्सीरोड़ के साथ वाइन शॉप के सामने एमआर-5 रोड़ पर लंबू बंजारा ने गेती से हमला कर दिया। दोनों के बीच कुत्ता भगाने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसकी रिपोर्ट चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई।

Share This Article