Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
माताजी को किया प्रणाम फिर तोड़ी दान पेटी, बोरियों में भरकर ले गए हजारों रु.
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन समाचारमाताजी को किया प्रणाम फिर तोड़ी दान पेटी, बोरियों में भरकर ले...

माताजी को किया प्रणाम फिर तोड़ी दान पेटी, बोरियों में भरकर ले गए हजारों रु.

मंकी कैप लगाकर आए बदमाशों की हरकत सीसीटीवी में कैद

गढ़कालिका माता मंदिर में चोरी….

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। राजा विक्रमादित्य की आराध्य देवी गढ़कालिका माता के मंदिर में बीती रात चोरों ने दो दान पेटियों को तोड़कर हजारों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दीवार फांदकर परिसर में घुसे चोरों ने पहले माताजी को प्रणाम किया फिर दानपेटी तोड़कर राशि बोरी में भरकर फरार हो गए। बदमाशों की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची,और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी चैक किये। जीवाजीगंज पुलिस ने मामले में प्रबंधक की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।

मंदिर प्रबंधक मूलचंद छीतालाल जाटव ने पुलिस को बताया कि रात 2 बजे बाद मंदिर के पीछे स्थित खेत की तरफ से दो बदमाशों ने परिसर में प्रवेश कर दानपेटी तोडऩे के बाद उसमें रखे दान के रुपये चोरी किये हैं। पुलिस ने बताया कि मंदिर की दानपेटी वर्ष में दो बार खुलती है।

चैत्र मास के नवरात्रि के पूर्व ही दानपेटी को खोला गया था। टीआई गगन बादल ने यहां पहुंचकर जांच शुरू की जिसमें परिसर सहित अन्य जगह पर 100, 200 के नोट पड़े मिले। चोर दानपेटी से रुपये चुराने के बाद रेलिंग की मदद से दीवार फांदकर भागे हैं।

दानपेटी में कुल कितनी राशि थी और चोर कितने रुपये चुराकर ले गये यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश मंकी कैप पहने दिख रहे हैं, जो रात 2 बजे बाद मंदिर परिसर में घुसे और पहले माताजी को प्रणाम किया उसके बाद गेती की मदद से स्टील की दानपेटी तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। पुलिस के अनुसार यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि बदमाश अपने साथ कितनी राशि लेकर गए हैं। दरअसल मंदिर समिति की दानपेटी सील बंद रहती है।

ओखलेश्वर तक गया पुलिस का डॉग

चोरी की जांच के लिये पुलिस के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची। मंदिर परिसर में घूमने के बाद डॉग ओखलेश्वर नदी किनारे तक पहुंचा। पुलिस को चोरों के भागने वाली जगह से कुछ रुपये भी मिले हैं। वहीं एसपी सचिन शर्मा भी सुबह गढ़कालिका मंदिर पहुंचे और अफसरों को निर्देशित भी किया।

चौकीदार को चाकू दिखाकर भागे

गढ़कालिका मंदिर में भेरूलाल चौकीदार है। वह देर रात मंदिर के बाहर प्रवेश गेट की तरफ चौकीदारी कर रहा था। उसे मंदिर के अंदर से कुछ आवाजें आईं तो भेरूलाल ने गेट के बीच में से झांककर देखा उसे दो बदमाश दिखे तो दरवाजा खोलने का प्रयास किया,लेकिन चोरों ने अंदर से दरवाजा बंद कर रखा था। भेरूलाल पीछे के रास्ते पर पहुंचा और बदमाशों को पकडऩे का प्रयास भी किया तो बदमाश चाकू दिखाकर भाग गये। बदमाशों के भागने के तुरंत बाद भेरूलाल ने सबसे पहले मंदिर के पुजारी कुलदीप बागड़ी को फोन पर सूचना दी। इसके बाद मंदिर प्रबंधक मूलचंद छीतालाल जाटव निवासी ऋषि नगर और पुलिस को सूचना दी गई।

रात डेढ़ बजे गश्त टीम ने ग्रुप में डाला था फोटो

जीवाजीगंज पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान गढ़कालिका मंदिर और आसपास के क्षेत्र में भ्रमण किया था। गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों ने रात 1.30 बजे मंदिर के बाहर से फोटो लेकर पुलिस ग्रुप में भी डाला था। थाना प्रभारी बादल ने बताया कि चोरी की वारदात रात 2 बजे बाद की है, जब गश्त टीम मंदिर क्षेत्र से लौट आई थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर