Advertisement

पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की हत्या में समधी नासिर लाला भी था शामिल

मुख्य आरोपी दानिश और सोहराब अजमेर से पकड़ाए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। बहुचर्चित गुड्डू कलीम हत्याकांड का अब पूरी तरह से खुलासा हो गया है। दानिश और सोहराब की गिरफ्तारी के साथ ही वह नाम भी सामने आ गया जिसने इस नृशंस हत्याकांड की साजिश रची थी। पुलिस ने मुख्य आरोपियों को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है। वह रिवॉल्वर भी जब्त कर ली गई है जिससे हत्या को अंजाम दिया गया था। साजिशकर्ता से पिछले कुछ दिन से ही पूछताछ चल रही थी। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि गुड्डू कलीम की हत्या की साजिश रचने में पत्नी नीलोफर, बेटे दानिश और आसिफ के अलावा आसिफ का ससुर मोनू उर्फ नासिर लाला भी शामिल था। हत्याकांड के बाद से दानिश और सोहराब फरार हो गए थे। नासिर इनकी पूरी मदद कर रहा था।

 

पहले आना-कानी बाद में माना….

Advertisement

करीब 25-30 लोगों से पुलिस की टीम लगातार पूछताछ कर रही थी। कुछ सुराग मिले जिसमें यह सामने आया कि नासिर भी हत्याकांड का वह किरदार है जिसने इस पूरे प्रकरण में अपनी भूमिका निभाई। जब नासिर से पूछताछ की गई तो वह आनाकानी करता रहा। पुलिस को गुमराह करने में उसने कोई कसर नहीं छोड़ी।

जब पुख्ता सबूत मिल गए तब पुलिस ने उस पर न सिर्फ शिकंजा कसा बल्कि वह सुराग भी मिल गए जिसके मार्फत पुलिस दानिश और सोहराब तक पहुंच सकती थी। जानकारी मिली कि दानिश और सोहराब अजमेर में हैं। पुलिस की टीम पिछले दो दिन से वहां लगी हुई थी। दानिश और सोहराब इस गलत फहमी में थे कि अन्य राज्य में पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाएगी। पुलिस की टीम ने घेराबंदी की और दोनों को हिरासत में ले लिया।

Advertisement

Related Articles