इलेक्ट्रिक स्कूटर का संचालन और चीफ ऑपरेटिंग आफिसर की नियुक्ति के प्रस्ताव भी मंजूर
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में निर्णय
उज्जैन। शहर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा के लिए पीपीपी मॉडल पर इलेक्ट्रिक स्कूटर संचालन, महाकाल लोक में एक ही ड्रेस कोड, एक ही कलर के ई-रिक्शा संचालन एवं सिटी ट्रांसर्पोट में चीफ ऑपरेटिंग आफिसर की नियुक्ति के प्रस्ताव के साथ ही अन्य प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई जिसमें उक्त निर्णय लिये गये।
उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक के लोकार्पण के पश्चात से शहर में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्याओं को ध्यान में रखते हुए जीसीसी मॉडल (ग्रास कोस्ट मॉडल) पर इलेक्ट्रिक बसो का संचालन किए जाने के लिए प्रथम फेज में 30 इलेक्ट्रिक बसें क्रय करते हुए 20 बसें शहरी मार्गों पर चलाई जाएंगी। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज स्वीकृति लेने साथ ही पीपीपी योजना अंतर्गत इलेक्ट्रिक स्कूटर का संचालन करने की निविदा जारी करने के साथ ही अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
पीपीपी योजना में चलायेंगे
इस दौरान नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, यातायात प्रभारी दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी एवं अपर आयुक्त आशीष पाठक आदि मौजूद थे। बैठक में यूसीटीएसएल विभाग के सूचारू रूप से संचालन के लिए एक चीफ आपरेटिंग ऑफिसर को नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई ताकि विभाग का काम सुचारू रूप से चलता रहे। शहर में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए पीपीपी योजना अंतर्गत इलेक्ट्रिक स्कूटर के संचालन की ई-निविदा जारी करने की सहमति बनी।