नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली। झारखंड में ‘सम्मेद शिखर’ तीर्थ स्थल ही रहेगा. केंद्र सरकार ने अपने अधिकारों का इस्तेमास करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह जानकारी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी। उन्होंने बताया कि अब श्री सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल ही रहेगा।
उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र में कोई निर्माण कार्य नहीं होगा और स्थल की पवित्रता बनाए रखने के लिए वहां होटल, ट्रैकिंग और नॉन वेज पर भी रोक रहेगी. इस संबंध में गुरुवार को केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री ने जैन समाज के सदस्यों के साथ इस बैठक में इस निर्णय की जानकारी दी।