Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारउन्हेल से लिए मावे के सैंपल फेल फैक्ट्री भी मिली…मालिक की तलाश

उन्हेल से लिए मावे के सैंपल फेल फैक्ट्री भी मिली…मालिक की तलाश

नौकर के नाम पर मिलावट का कारोबार करने की शंका

उन्हेल पहुंची प्रशासन की टीम, दिनभर जांच, कर्मचारी ने छकाया

अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन उन्हेल में पकड़े गए मिलावटी मावे के सारे सैंपल फेल हो गए हैं। जांच रिपोर्ट में केवल इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन की टीम ने असली मालिक की तलाश शुरू कर दी है। गांव में तीन किमी दूर एक फैक्टरी का भी पता चला है। इसके लिए कागजात खंगाले और पंचनामा बनाया है।

एडीएम अनुकूल जैन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 231 किलो मिलावटी मावा, 17 किलो से ज्यादा वनस्पति घी, 10 किलो से अधिक क्रीम जब्त किया गया था। राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में दूध के सैंपल को छोड़कर सभी फेल हो गए हैं।

शनिवार शाम को टीम तहसीलदार रेखा सचदेव और खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा के साथ जैन ट्रेडिंग कंपनी जैन और मां भवानी डेयरी फार्म पहुंची। संदेह है कि कार्रवाई में जो व्यक्ति पकड़ा गया है वह कर्मचारी है। असली मालिक कोई और है। इस कारण बिजली कनेक्शन, जमीन की रजिस्ट्री आदि कागजात खंगाले ताकि मिलावटी मावे का कारोबार करने वाले को पकड़ा जा सके।

फैक्ट्री में बड़ी मशीनें मिलीं

जांच में पता चला है कि नौकर के नाम से कारोबार किया जा रहा है। डेयरी से करीब तीन किमी दूर फेक्ट्री की भी जांच की गई, जहां बड़ी बड़ी मशीनें मिलीं लेकिन इसे सील नहीं किया जा सका क्योंकि डेयरी कर्मचारी ने दस्तावेज नहीं दिए। तहसीलदार सचदेव को सुबह 11 से शाम 4 बज गई लेकिन दस्तावेज देने में आनाकानी की गई। कहा गया कि दस्तावेज ला रहे, लेकिन काफी इंतजार बाद कहा सीए को दे रखे हैं। उसने दो तीन दिन की मोहलत मांगी है। इस पर पंचनामा बनाया गया।

आज भी कार्रवाई संभव

मिलावटी मावा पकड़े जाने के बाद प्रशासन की टीम को जांच में कुछ और लोगों के नाम पता चले हैं। रविवार को भी कुछ जगह छापामार कार्रवाई की जा सकती है।

फैक्ट्री का भौतिक सत्यापन किया
उन्हेल में मां भवानी डेयरी का लाइसेंस किसी और के नाम पर होने की आशंका में जैन ट्रेडिंग कंपनी पर जांच की और फैक्ट्री की मशीनों का भौतिक सत्यापन भी किया।
बसंतदत्त शर्मा
खाद्य सुरक्षा अधिकारी

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर