Samsung गैलेक्सी F15 5G Smartphones में लॉन्च

By AV NEWS

Samsung ने भारत में अपना नया धुआंधार स्मार्टफोन Galaxy F15 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाली सुपर AMOLED स्क्रीन और दमदार MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है।

Samsung Galaxy F15 5G के दो वेरिएंट हैं। 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 14,499 रुपये है।यह फोन तीन आकर्षक रंगों में यानी ऐश ब्लैक, ग्रूवी वायलेट और जैजी ग्रीन में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy F15 5G एंड्रॉयड 14 पर आधारित One UI 5 पर चलता है। कंपनी अगले चार साल तक सालाना एक OS अपडेट और पांच साल तक सुरक्षा अपडेट देने का वादा कर रही है।

इसमें 6.5 इंच की फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट लगा है।

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्टोरेज के मामले में यह फोन 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।यह फोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जो पूरे दो दिन का साथ देने का दावा करती है।

Share This Article