Advertisement

सांची दूध के बढ़े दाम,कल से नए रेट होंगे लागू

भोपाल। महंगाई की मार झेल रही आम जनता को एक और झटका लगा है। मदर डेयरी, अमूल दूध के बाद अब सांची दूध ने दाम बढ़ा दिए है। सांची दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। यह नई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू होंगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मध्य प्रदेश में सांची दुग्ध संघ ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। सांची के एक लीटर दूध पर 2 रुपये और आधा लीटर दूध पर एक रुपये महंगा किया गया है। फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 500 ML 33 रुपये से की जगह 34 रुपये में मिलेगा। फुल क्रीम दूध (गोल्ड) एक लीटर का रेट 65 से 67 रुपये कर दिया गया है। स्टेण्डर्ड दूध (शक्ति) 500 ML 31 रुपये, टोण्ड दूध (ताजा) 500 ML 28 रुपये, डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 500 ML 26 रुपये और चाह दूध एक लीटर 60 रुपये में मिलेगा।

Advertisement

सांची दूध की कीमतों में परिवर्तन के बाद दूध के पैकेटों पर छपी हुई पुरानी कीमतें रद्द मानी जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए थे। एक लीटर दूध पर 2 रुपए, जबकि आधा लीटर दूध पर एक रुपए की बढ़ोतरी की थी। वहीं मदर डेयरी के रेट पहले ही बढ़ चुके हैं।

Advertisement

Related Articles