Advertisement

संदेशखाली केस- शाहजहां का करीबी अजीत गिरफ्तार

अक्षरविश्व न्यूज . कोलकाता पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पुलिस ने शाहजहां शेख के करीबी टीएमसी नेता अजीत मैती को गिरफ्तार किया है। उस पर जमीन हड़पने के आरोप हैं। 23 फरवरी को भीड़ ने अजीत के घर हमला कर दिया था और उसे चप्पलों से पीटा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उधर, बारासात की गुमाह-1 पंचायत के उप प्रमुख बिजॉय दास की सोमवार को हत्या कर दी गई। बिजॉय घर के बाहर घूम रहे थे, तब उन्हें गोली मारी गई। वहीं, संदेशखाली के बेड़मजूर में हालदार आड़ी के गोदाम में भीड़ ने आग लगा दी, जबकि शंकर सरदार के घर में तोड़-फोड़ की।

 

उधर, पुलिस ने शाहजहां के भाई सिराजुद्दीन के खिलाफ जमीन हड़पने का केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, संदेशखाली में महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर यौन उत्पीडऩ और जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए थे। महिलाओं का कहना है कि शाहजहां शेख जिसे चाहे उसे अपनी हवस का शिकार बनाता था। शाहजहां शेख राशन घोटाला मामले में ईडी के रेड के बाद से फरार है।

Advertisement

Related Articles