मिनी फॉरेस्ट कलस्टर के लिए संत निरंकारी मिशन ने किया पौधारोपण

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर पिछले तीन वर्ष से प्रोजेक्ट वन नेस वन अभियान के तहत सतगुरु माता सुदीक्षाजी महाराज की कृपा से पूरे देश में 11 अगस्त को 600 से अधिक स्थानों पर मिनी फारेस्ट क्लस्टर के रूप में सघन पौधारोपण किया गया। सघन पौधारोपणके बाद पौधों की इनके आत्मनिर्भर होने तक नियमित देखभाल भी की जाती है।
निरंकारी मिशन की उज्जैन ब्रांच द्वारा भी विक्रम यूनिवर्सिटी प्रांगण में पिछले वर्ष लगाए गए पौधों की खरपतवार की सफाई एवं नए पौधों को रोपित किया गया। यह कार्यक्रम वृक्ष मित्र संस्था के अनुभवी सदस्यों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से मिशन के लगभग 75 अनुयायियों ने निष्पादित किया। जिसमें हर उम्र के पुरुष और महिला सदस्य शामिल हुए। पौधारोपण के बाद सत्संग का भी आयोजन किया गया। स्थानीय इन्चार्ज त्रिलोक बेलानी ने विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन, वृक्ष मित्र संस्था के सहयोगियों एवं मिशन के अनुयायियों का धन्यवाद किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!