सांवराखेड़ी ब्रिज भी होगा फोरलेन दाऊदखेड़ी तक सड़क भी होगी चौड़ी

By AV NEWS 2

47.75 करोड़ का टेंडर 20 फीसदी कम दर पर काम करेगी कंपनी

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। सांवराखेड़ी ब्रिज को अब फोरलेन कर दाऊदखेड़ी तक रोड चौड़ा करने का काम जल्द शुरू होगा। फिलहाल टेंडर खुलने से रास्ता साफ हो गया है। 47.75 करोड़ के संयुक्त टेंडर को एक ठेकेदार कंपनी 20 फीसदी कम दर पर करने के लिए आगे आई है। कंपनी तपोभूमि से हामूखेड़ी तक रोड भी बनाएगी। इससे क्षेत्र में विकसित होने वाली कॉलोनियों की कीमतों में भी उछाल आएगा।

हरिफाटक ब्रिज चौराहा से सिंहस्थ बायपास को जोड़ने आले सांवराखेड़ी ब्रिज को वाकणकर ब्रिज नाम दिया है। यह सांवराखेड़ी गांव से होकर गुजरता है। अभी यह टू लेन है। हालांकि इसका ज्यादा उपयोग गैराज वाले कर रहे थे। उज्जैन विकास प्राधिकरण ने इसे गैर योजना मद में बनाया था। अब इसके चौड़ीकरण से यह और उपयोगी हो सकेगा।

सिंहस्थ 2028 में इसके फोरलेन बनने से आवागमन में सुविधा होगी और भीड़ प्रबंधन भी हो सकेगा। दाऊदखेड़ी तक रोड चौड़ीकरण के साथ लोक निर्माण विभाग ने अंगारेश्वर मंदिर पहुंच मार्ग, तपोभूमि से हामूखेड़ी तक रोड निर्माण और रणजीत हनुमान मंदिर से सिंहस्थ बायपास व्हाया गोनसा रोड निर्माण के लिए टेंडर लगाया था, जिसे बनाने के लिए नारायणदास फूलचंद्रदास मिश्रा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा लि ने 19.99 फीसदी की दर दी है। जल्द ही टेंडर मंजूरी की प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा।

ब्रिज का काम सेतु विभाग करेगा

ब्रिज का काम लोक निर्माण विभाग सेतु करेगा। रोड का काम पीडब्ल्यूडी करेगा। टेंडर मंजूरी और वर्क ऑर्डर के बाद यह काम शुरू हो सकेगा। टेंडर अन्य कामों को क्लब कर लगाया गया ताकि बड़ी कंपनी इसे तेजी से बना सके

Share This Article