उज्जैन। पर्यावरण मंच जिला उज्जैन द्वारा अमृता देवी की 294वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 132 केवी पावर ग्रिड एमपीईबी ग्राम सोडंग पर अमृतादेवी बलिदान दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन सिंह शेखावत ने की। मुख्य अतिथि नागर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र चन्द्र त्रिवेदी थे। विशेष अतिथि प्रकाश व्यास व रमेश चन्द्र शर्मा थे। आनन्द शिंदे, सतीश शर्मा, लक्ष्मीनारायण रजक, सुमन आंजना व निर्मला गोस्वामी भी मंचासीन थे। मंच की गतिविधियों की जानकारी जिला संयोजक प्रेरणा मेहता ने प्रदान की। इस अवसर पर विशेष रूप से निर्मित कपड़े की थैलियां किरण कांत मेहता ने वितरित की।
इस अवसर पर ें फल, औषधीय एवं अन्य प्रकार के पौधे लगाए गये। इस अवसर पर नरेन्द्र नागर, तूफान शर्मा, संजय चौहान, रानी व्यास, भावना नागर, शारदा व्यास, सुनीता त्रिवेदी, वंदना नागर, उम्मीद तोमर, रजनी सिसोदिया आदि उपस्थित थे। संचालन जिला मंत्री मनीष कारपेंटर ने किया। आभार सहायक यंत्री प्रकाश चन्द्र नागर ने माना।