सुप्रीम कोर्ट में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि अतीक की सार्वजनिक परेड क्यों करवाई गई. इतना ही नहीं जब SC ने पूछा कि जब अतीक का मेडिकल करवाया गया था, तब अस्पताल के गेट के अंदर एंबुलेंस क्यों नहीं थी. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. साथ ही कोर्ट ने असद एनकाउंटर पर भी विस्तृत हलफनामा मांगा है.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई की. ये याचिका वकील विशाल तिवारी ने दाखिल की है. उन्होंने अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में कराने की मांग की है.
साथ ही जनहित याचिका में 2017 से उत्तर प्रदेश में अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच भी एक्सपर्ट कमेटी से कराने की मांग की गई है. याचिका में असद एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए गए हैं. इससे पहले इस मामले में यूपी की योगी सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल की थी. यूपी सरकार ने कहा कि बिना हमारा पक्ष सुने कोई भी आदेश पारित न किया जाए.