अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के अष्टादशी परियोजना के अंतर्गत आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय शास्त्रार्थ कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के तृतीय दिवस 15 मार्च को चेन्नई से पधारे हुए डॉ. मनीष कुमार परौहा ने वेदांत दर्शन में प्रमाण का प्रतिपादन किया वहीं लाल बहादुर शास्त्री केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली से आए प्रो. विष्णुपद महापात्र ने न्याय शास्त्र में व्याप्ति विषय पर शास्त्रार्थ का प्रशिक्षण कराया।
साहित्य शास्त्र में डॉ. पूजा उपाध्याय ने काव्य लक्षण पर तथा डॉ. अखिलेश कुमार द्विवेदी ने व्याकरणशास्त्र के पारिभाषिक शब्दों पर छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया। कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक महाराष्ट्र के पूर्व कुलपति प्रो. मधुसूदन पेन्ना ने वेदान्त दर्शन पर विशिष्ट व्याख्यान प्रदान कर लाभान्वित किया। कार्यशाला में उपस्थित 50 प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता दर्शाते हुए कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला के संयोजक डॉ. तुलसीदास परोहा ने बताया कि सभी प्रतिभागी उत्साह के साथ शास्त्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।