महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को एक स्कूल बस के खाई में गिर जाने से 7 लोग घायल हो गए। घायलों में 2 छात्र और बस चालक शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस में कुल 32 यात्री सवार थे।
बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में इससे कुछ दिनों पहले जवाहर सिलवासा रोड पर राज्य परिवहन निगम की दो बसें आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस हादसे में लगभग 20 यात्री घायल हो गए थे, जिन्हें पास के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीते दिनों सड़क दुर्घटनाओं की कई घटनाएं सामने आई हैं।