घर जा रहे स्कूटी सवार को मैजिक ने रौंदा, मौत

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र में काम खत्म कर घर जा रहे स्कूटी सवार को मैजिक ने रौंद दिया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मैजिक चालक फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रोड खराब होने से दोस्त स्कूटी से उतर गया था जिससे वह बच गया। विक्रमनगर उद्योगपुरी में रहने वाला 35 वर्षीय रवि पिता नंदराम गुर्जर नागझिरी क्षेत्र में सीमेंट की दुकान पर काम करता था। काम खत्म होने के बाद शाम को स्कूटी से दोस्त नितेश के साथ घर लौट रहा था तभी हामूखेड़ी रोड पर सड़क खुदी हुई थी। यह देख दोस्त नितेश नीचे उतर गया और रवि से कहा कि गाड़ी निकाल लो, मैं आगे से बैठता हूं। इसके बाद रवि ने स्कूटी चलाई कि तभी तेज रफ्तार से आई मैजिक ने उसे कुचल दिया।
हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी चकनाचूर हो गई और रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे निजी अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसकी बॉडी लेकर चरक अस्पताल पहुंचे। सोमवार सुबह नागझिरी पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कहा मृतक का दोस्त ठीक से जानकारी नहीं दे पा रहा। मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर मैजिक चालक की तलाश की जा रही है।









