फसल काट रही वृद्धा के पैरों में चांदी के कड़े देख आया लालच और कर दी हत्या

पहले सिर पर डंडा मारा, फिर हसिए से गले पर किया वार, दोनों आरोपी हिरासत में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। नानखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सेवरखेड़ी में चांदी के कड़े के लालच में गांव के ही रहने वाली दो युवकों ने ६५ वर्षीय वृद्धा की हत्या कर दी और उसके बाद कड़े व सोने के टॉप्स निकाल लिए और लाश को झाडिय़ों में ही छिपा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को हिरासत में लेकर कड़े और टॉप्स बरामद किए हैं।
दरअसल, इंदौर रोड स्थित सेवरखेड़ी की रहने वाली भग्गूबाई पति अंबाराम (65) शुक्रवार को फसल काटने के लिए गई थी। जब वह रात तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने नानाखेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।
पुलिस भग्गूबाई की तलाश में जुटी थी। इसी बीच शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि दीपक उर्फ मंगल पिता ईश्वर सिंह (२१) चांदी के कड़े और सोने के टॉप्स बेचने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी कृष्णपाल उर्फ कान्हा पिता निहाल सिंह (२४) के साथ भग्गूबाई की हत्या करना कबूल कर लिया।
1 किलो के कड़े देख जागा लालच
दीपक और कृष्णपाल भी सेवरखेड़ी के ही रहने वाले हैं। उन्होंने भग्गूबाई को अकेले काम करते देखा और पैर में करीब १ किलो के चांदी के कड़े देखे तो उनके मन में लालच जाग गया। इसके बाद उन्होंने पहले भग्गूबाई के सिर पर डंडा मारा और फिर गर्दन पर हसिए से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने कड़े और ५ से १० ग्राम के कान के टॉप्स निकालने के बाद पास ही झाडिय़ों में लाश को छिपा दिया। पुलिस ने उनसे कड़े और टॉप्स बरामद कर लिए हैं जिनकी कीमत करीब २ लाख रुपए है। इसके अलावा हसिया भी जब्त किया है।
इनका कहना
दोनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है। अन्य जिलों से भी इस तरह की कोई घटना हुई है तो उस संबंध में जानकारी ली जा रही है।- प्रदीप शर्मा, एसपी










