दूसरी महिला के साथ का वीडियो देखा, पत्नी ने किया सवाल तो पति ने सिर फोड़ दिया

उज्जैन। चिंतामन क्षेत्र के ग्राम तालौद में मंगलवार सुबह पति ने पत्नी का मोगरी से सिर फोड़ दिया। घायल का नाम रचना कुंवर पति सुरेंद्र सिंह राठौर निवासी तालौद है। रचना ने बताया पति खेती के अलावा उज्जैन में होटल अटैंडर का काम करता है और कभी-कभार घर आता है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे वह घर आया था। उस वक्त सब ठीक था। मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे मैंने पति के मोबाइल में उनका एक अन्य महिला के साथ वीडियो देखा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसके बारे में पूछा तो वह इतना गुस्सा हो गया कि सिर पर मोगरी से हमला कर दिया जिससे सिर फूट गया और खून बहने लगा। इसके बाद वह उसे कमरे में ले गया और गला दबा दिया जिससे वह बेहोश हो गई। कुछ देर बाद होश आया तो पति ने मोबाइल छीन लिया था उसने सास संतोष बाई से मोबाइल लेकर बडऩगर तहसील के ग्राम हरनावदा निवासी भाई नरेंद्र सिंह को जानकारी दी। इसके बाद नरेंद्र आया और चरक अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।
अब ज्यादा प्रताडि़त कर रहे
रचना ने बताया उसकी शादी वर्ष 2014 में हुई थी। शादी के एक साल बाद ही पति सुरेंद्र सिंह, सास संतोष बाई और ससुर जीवन सिंह प्रताडि़त करने लगे लेकिन पिछले 4 साल से यह काफी बढ़ गया है। एक साल पहले भी मारपीट के चलते पुलिस को शिकायत की थी लेकिन फिर परिवार के समझाने पर समझौता कर लिया था। रचना का एक बेटा भी है।
दहेज में बाइक दी
रचना के भाई नरेंद्र सिंह ने भी जीजा सुरेंद्र सिंह और उनके माता-पिता पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। उसने कहा कि वर्ष 2017 में उसने अपने जीजा को दहेज की मांग करने पर बाइक दी थी, बावजूद इसके वह रचना को प्रताडि़त करना नहीं छोड़ रहे थे।