घर-घर दस्तक दे रहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। जिलेभर में 70 साल से ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए काफी जोर दिया जा रहा है। इसके लिए शनिवार से दो दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत भी हुई। हालांकि, पहले दिन वरिष्ठ नागरिकों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई जिसके बाद रविवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर कार्ड बना रही हैं।
दरअसल, शहर में 4 परियाजनाओं को मिलाकर कुल 375 आंगनवाड़ी केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए सुबह 9 शाम 6 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। एक केंद्र में तीन कार्यकर्ताओं की टीम को रखा गया है जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और सहायिका शामिल हैं। इसके अलावा हर एक वार्ड में एक बीएलओ और एएनएम को भी लगाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा सीनियर सिटीजंस के कार्ड बनाकर लक्ष्य को पूरा किया जा सके। उज्जैन में इस अभियान के तहत 10 हजार से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाना हैं। पूर्व में 13 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
कंचनपुरा आंगनवाड़ी में नहीं मिले कार्यकर्ता
रविवार को अक्षरविश्व की टीम मक्सी रोड स्थित कंचनपुरा की आंगनवाड़ी पहुंची। एक छोटे से कमरे में बनी आंगनवाड़ी खुली तो थी लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था। पास में रहने वाले व्यक्ति ने बताया मैडम राउंड लगाने गई हैं। हालांकि, वहां ना तो ऑपरेटर था और ना ही सहायिका और आशा कार्यकर्ता।
वेरिफिकेशन होगा तब जाकर मिलेगा लाभ
कार्ड बनवाने में लोग भी रुचि नहीं ले रहे। कई लोगों घर पहुंचने वाली टीमों से कह रहे हैं कि उनका कार्ड बना है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी साबिर अहमद सिद्धीकी ने बताया कि ७० प्लस के वरिष्ठ नागरिकों को समझना होगा कि कार्ड बना होने के बावजूद उन्हें वेरिफिकेशन करवाना तब जाकर उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
इनका कहना
शनिवार को लोगों को मैसेज किया था लेकिन काफी कम लोग पहुंचे। जिसके बाद आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जानकारी जुटाते हुए कार्ड बना रहे हैं। साबिर अहमद सिद्धीकी, कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग