100 फीट ऊंचे पेड़ों को बचाने के लिए ब्रिज के बीच सर्विस रोड!

ले आउट देखने के बाद ब्रिज के अधिकारी करेंगे अंतिम फैसला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। फ्रीगंज में नया फोरलेन बनाने की राह में आ रहे 100 फीट ऊंचे पेड़ों को यथावत रखने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए पेड़ों के पास से बन रहे सर्विस रोड की जगह ब्रिज के बीच में बनाने की संभावनाएं टटोली जा रहीं। बीच में सर्विस रोड बनने से ब्रिज भी बन जाएगा और पेड़ भी दूसरी जगह शिफ्ट नहीं करना पड़ेंगे।
पुराने शहर और नए शहर को जोडऩे वाले फ्रीगंज ओवरब्रिज की डिजाइन में आंशिक बदलाव किया जा रहा है। वजह, यह कि मक्सी रोड तरफ रेलवे की जमीन पर 100 फीट ऊंचे दो।पेड़ों का कपल आ रहा है। इसी के पास सर्विस रोड भी बनाने की योजना है। इस कारण पेड़ों को शिफ्ट करने की योजना बनाई गई थी। वृक्ष मित्र सेवा समिति ने इसका विरोध व्यक्त किया है और पेड़ों को उनके स्थान पर ही रखकर ब्रिज बनाने की पेशकश की है।
आधिकारिक सूत्रोंके अनुसार मक्सी रोड तरफ बनाई जाने वाली सर्विस रोड को अब ब्रिज के बीच बनाने पर मंथन किया जा रहा है। ब्रिज के पिलर के बीच इतनी जगह है कि सर्विस रोड बनाई जा सकती है। इससे पेड़ों को शिफ्ट भी नहीं करना पड़ेगा और ब्रिज भी बन जाएगा। इसके लिए ब्रिज की डिजाइन में आंशिक परिवर्तन किया जा सकता है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी संशोधित प्लान और मौके पर स्थिति देखने के बाद फाइनल निर्णय लेंगे। संभावना इस बात की ज्यादा है कि सर्विस रोड बीच में बनाने पर सभी की सहमति बन जाएगी।
फुटिंग डालने की तैयारी शिफ्ट हो रही पाइपलाइन
ठेकेदार कंपनी ने भी ब्रिज को तेजी से बनाने के लिए काम तेज कर दिया है। पेट्रोल पंप के सामने फुटिंग डालने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बड़ा गड्ढा किया गया है। पहले रेलवे पटरी के दोनों तरफ ब्रिज का काम किया जाएगा। इसके बाद रेलवे अधिकारियों की देखरेख में रेलवे पटरी का हिस्सा बनाया जाएगा। फ्रीगंज तरफ ब्रांच बनाने के लिए शास्त्री उद्यान के पेड़ काटे जा चुके हैं। ग्रांड होटल के सामने वाले हिस्से में निर्माण तोडऩा पड़ेंगे या नहीं, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है। पीएचई पाइपलाइन शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है। ब्रिज की रिटेनिंग वाल भी बनाई जा रही। इससे सिंहस्थ के पहले ब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया है।










