महाकाल नगरी में दो साल बाद कड़ाके की ठंड

तापमान में बढ़त, पारा 6.8 डिग्री
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौसम की दूसरी सबसे सर्द रात ने कंपकंपाया
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। महाकाल नगरी उज्जैन शीतलहर की जकड़न से बाहर नहीं निकल सकी है। रविवार को न्यूनतम तापमान का पारा थोड़ा ही ऊपर चढ़ा। शनिवार रात भी पारा 6.8 डिग्री रहा, जिससे लोग कंपकंपाते रहे। यह मौसम की दूसरी सबसे सर्द रात रही जब पारा 7 डिग्री से भी कम रहा। महाकाल नगरी उज्जैन में दो साल बाद उज्जैन कड़ाके की ठंड की चपेट में है। दो साल बाद दिसंबर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से नीचे आया है। हालांकि अब तक की सबसे सर्द रात का रिकॉर्ड 6 साल पहले बना था। जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त के अनुसार दो साल से न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के स्तर से ऊपर ही रहा लेकिन इस बार 6 डिग्री के निचले स्तर तक पहुंचा।
दो साल से ज्यादा
दिसंबर माह की सर्दी के आंकड़ों को देखें तो इस साल सर्दी ज्यादा सितम ढा रही। इस बार चार रातें 10 डिग्री से नीचे की रही। जबकि पिछले साल सबसे सर्द रात 9.8 डिग्री थी और 2022 में 8.8 डिग्री की सबसे सर्द रात रही थी।
दिसंबर में कब कितनी सर्दी
अक्षरविश्व आपके लिए लाया है पिछले नौ साल का दिसंबर की ठंड का रिकॉर्ड। जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. गुप्त ने रिकॉर्ड निकाला तो ये आंकड़े सामने आए…
साल – न्यूनतम तापमान
29.12.22 – 8.8
23.12.23 – 9.8
20.12.21- 5.0
20.12.20 – 6.5
28.12.19 –5.0
23.12.18 –2.5
27.12.17 –6.0
26.12.16 –5.4
26.12.15- 4.5
(स्रोत जीवाजी वेधशाला,उज्जैन)