BOLLYWOOD एक्टर Shah Rukh Khan इन दिनों चर्चा में हैं। KING KHAN की आने वाली फिल्म ‘JAWAN’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के निर्देशक एटली हैं। SRK की इस MOVIE की काफी समय से चर्चा थी कि आखिर कब इसकी घोषणा की जाएगी।
टीजर Video के आते ही फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए। ‘जवान’ 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनकी ‘पठान’ और ‘डंकी’ भी अगले साल ही आएगी। ‘जवान’ के टीजर में शाहरुख का इंटेस लुक दिखा है। वीडियो का बैकग्राउंड डार्क है। एक्टर के हाथ में अलग-अलग हथियार नजर आ रहा है। king khan ने वीडियो शेयर कर बताया कि 2023 action पैक्ड रहने वाला है।
Bollywwod के बादशाह कहे जाने वाले एक्टर srk लंबे समय से पर्दे पर नजर नहीं आ रहे हैं और अब फैंस का ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। शाहरुख खान अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में लग गए हैं। वह जल्द ही फिल्म पठान की शूटिंग खत्म कर दूसरे प्रोजेक्ट्स में जुटने वाले हैं।