Advertisement

शालिग्राम तोमर स्मृति समारोह 23 को

नवलय संस्था के कार्यक्रम की तैयारियां हुई प्रारंभ…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठनकर्ता स्व. शालिग्राम तोमर स्मृति में 23 जून को भोपाल में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। स्वैच्छिक संगठन ‘नवलय’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है।

 

शाजापुर जिले के पोलाय कला ग्राम में जन्मे स्व. शालिग्राम तोमर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनेक वर्षों तक प्रचारक रहे एवं उसके बाद उन्होंने लंबे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठनकर्ता के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इस दौरान उन्होंने देशभर में सभी क्षेत्र में कार्यकर्ता खड़े किए। स्व. शालिग्राम तोमर से संपर्क एवं उनके मार्गदर्शन में कार्य कर चुके मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता इस आयोजन में सहभागी होंगे। स्व. शालिग्राम तोमर के संपर्क में रहे कार्यकर्ता इस आयोजन में सहभागी होना चाहते हैं वह मोबाइल 97553 80050 पर संपर्क कर सकते हैं।
सरल एवं सौम्य व्यवहार के धनी

Advertisement

शालिग्राम तोमर का जन्म मप्र के शाजापुर जिले के ग्राम पोलायकलां में 4 जुलाई 1941 को एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था। तोमर की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में हुई गांव में शाखा लगने पर अपने बड़े भाई श्री राम प्रसाद तोमर के साथ वे भी शाखा में जाने लगे। धीरे-धीरे संघ के विचार और शाखा के कार्यक्रमों के प्रति अनुराग बढ़ता चला गया, कुछ समय बाद उन्हें ही शाखा का मुख्य शिक्षक बना दिया गया।

1965 मे हायर सैकेंड्री कर उन्होंने स्वयं को संघ कार्य के लिए समर्पित कर दिया। 1967 में उन्हें उज्जैन का नगर प्रचारक बनाया गया। वे जिला और फिर उज्जैन के विभाग प्रचारक बने।1978 में उन्हें ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदÓ के काम में लगाया गया। उनका कार्यक्षेत्र बढ़ता गया और उन्होंने महाकौशल, मप्र, उड़ीसा तथा उत्तर प्रदेश में विद्यार्थी परिषद के कार्य को मजबूत किया।

Advertisement

Related Articles