Advertisement

शालिगराम तोमर स्मृति समारोह का आयोजन भोपाल में

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता सहभागी होंगे, राष्ट्रीय सेवा सम्मान केलकर को

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज . भोपाल:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठनकर्ता स्व. शालिगराम तोमर स्मृति में २३ जून को भोपाल में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। स्वैच्छिक संगठन ‘नवलय’ द्वारा आयोजित इस समारोह में मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में स्व. शालिग्राम तोमर के सानिध्य और मार्गदर्शन में काम कर चुके कार्यकर्ता सहभागी होंगे।

 

कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश कुमार जैन, सचिव अमित नेमा और समन्वयक डॉ. विमल चौपड़ा ने बताया कि २३ जून को भोपाल के मानस भवन श्यामला हिल्स पर आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में ‘याद करें यादों कोÓ में शालिगराम तोमर के साथ काम किए कार्यकर्ताओं का मिलन होगा। द्वितीय सत्र में शाम से बजे ६ बजे भारत रक्षा मंच के सूर्यकांत केलकर को स्व. शालिगराम तोमर स्मृति राष्ट्रसेवी सम्मान भी प्रदान किया जाएगा।

Advertisement

यह होंगे कार्यक्रम के प्रमूख सहभागी

कार्यक्रम में मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरूण साव, प्रांत संघचालक राष्ट्रीय स्वयं संघ मध्यभारत अशोक पांडे, मप्र के उच्चशिक्षा, तकनीकी शिक्षा व आयुष इंदरसिंह परमार, छत्तीसगढ़ के उच्चशिक्षा, पर्यटन व संस्कृति मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल, संगठन सचिव दीनदयाल शोध संस्थान अभय महाजन और स्पेशल ओलम्पिया,एशिया पेसिफिक कौंसिल की चेयरपर्सन डॉ.मल्लिका नड्डा शामिल होंगे।

Advertisement

Related Articles