उज्जैन: शांति पैलेस चौराहे के नाम पर आज फैसला

बायपास चौराहे का नाम परशुराम चौराहा और होटल के सामने गुरुनानक चौराहा नाम पर आज बन सकती सहमति
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एमआईसी में प्रस्ताव पास होंगे पर 284 प्रस्तावों पर कार्रवाई न करने पर नाराजगी

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:इंदौर रोड स्थित दो चौराहों के नाम को लेकर उठा विवाद आज विराम ले सकता है। गुरुवार सुबह महापौर विश्राम गृह पर शुरू हुई बैठक में चौराहे का नाम रखने का प्रस्ताव भी रखा गया है। इसके सहित कई प्रस्तावों पर सहमति बनेगी लेकिन अब तक एमआईसी में पास 284 प्रस्तावों को लेकर महापौर सहित सभी सदस्यों की नाराजी भी सामने आएगी।
एमआईसी में शांति पैलेस चौराहे का नाम रखने के लिए संशोधित प्रस्ताव रखा है। होटल के सामने वाले चौराहे का नाम गुरुनानक चौराहा और महामृत्युंजय द्वार की ओर सिंहस्थ बायपास चौराहे का नाम परशुराम चौराहा रखने का प्रस्ताव है। इस पर आज सहमति बनने की संभावना है। पिछली बार इसको लेकर मतभेद होने के कारण निर्णय नहीं लिया जा सका था।
नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने पर भी सहमति बनने के आसार हैं। बैठक में सदस्यों सहित महापौर टटवाल ने इस बात पर सवाल उठाया है कि अब तक 284 प्रस्तावों को हम पारित कर चुके हैं तो अधिकारी इन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रहे हैं।
महाकाल मंदिर क्षेत्र की होटलों के बोर्ड पर प्रोपराइटर के नाम लिखे जाने का अमल भी अब तक नहीं हो सका है। यह स्थिति है तो एमआईसी का औचित्य क्या।








