दशहरे पर बदला श्री महाकालेश्वर मंदिर का शिखर ध्वज

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। विजया दशमी पर गुरुवार सुबह परंपरानुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर का शिखर ध्वज बदला गया। ध्वजा का पूजन महानिर्वाणी अखाड़ा श्री महाकालेश्वर मंदिर के महंत विनीत गिरी महाराज ने किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विजयादशर्मी पर शाम 4 बजे भगवान महाकाल की सवारी निकली । साल में सिर्फ एक बार विजयादशमी पर भगवान महाकाल का भ्रमण नए शहर में होता है। इस कारण क्षेत्रवासियों ने कदम-कदम पर स्वागत की तैयारी गई ।
सभामंडप में पूजन के बाद सवारी ठीक शाम 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से निकलेगी। मुख्य द्वार पर सलामी के बाद सवारी नगर भ्रमण निकली । सवारी में चांदी के ढोल का वादन, भारत स्काउट गाइड, कांग्रेस सेवादल, मार्ग उद्घोषक आदि शामिल रहे ।
सवारी गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, सराफा, सतीगेट, नई सडक़, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुंडा चौराहा, टॉवर मार्ग, शहीद पार्क, घासमंडी चौराहा, माधवनगर हॉस्पिटल, पुलिस कंट्रोल रूम,एलआईसी ऑफिस होते हुए लिनन/रेमंड शोरूम के समीप की गली से दशहरा मैदान पहुंची ।
दशहरा मैदान पर कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा पालकी में विराजित भगवान मनमहेश और शमी वृक्ष का पूजन किया । पूजन के बाद सवारी दशहरा मैदान से देवास रोड, तीन बत्ती चौराहा, माधव क्लब रोड, धन्नालाल की चाल, लोकनिर्माण विभाग कार्यालय, फ्रीगंज ओवरब्रिज, सख्याराजे धर्मशाला, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज चौराहा, इंदौरगेट, गदापुलिया, हरिफाटक ब्रिज, बेगमबाग और कोट मोहल्ला चौराहे से होते हुए मंदिर पहुंची ।