Advertisement

शिप्रा लबालब, अमावस्या स्नान आज से ही शुरू, काफी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे

पिछले दो दिनों से चल रही बारिश का असर शिप्रा और गंभीर डेम पर भी नजर आया, रामघाट पर मंदिर भी डूबे, छोटा पुल पर पानी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूजउज्जैन। पिछले दो दिनों से चल रही बारिश का असर शिप्रा और गंभीर डेम पर दिखाई दे रहा है। शिप्रा लबालब है। गंभीर डेम में दो दिनों मेें 68 एमसीएफटी पानी आ चुका है। शुक्रवार सुबह रामघाट पर डूबे हुए घाटों पर ही अमावस्या स्नान के लिए सैकड़ों दर्शनार्थी पहुंच चुके थे।

भादौ माह की अमावस्या शनिवार को है। लेकिन पंचांग मतभेद के कारण शुक्रवार से अमावस्या तिथि प्रारंभ हो गई। इस कारण कई लोग शुक्रवार को ही अमावस्या स्नान करने शिप्रा पर पहुंच गए। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाट पर ही पितृ कर्म किया। शनिवार को अमावस्या का स्नान त्रिवेणी संगम पर होगा। त्रिवेणी पर भी शिप्रा का जलस्तर बढ़ा हुआ है और सभी घाट डूबे हुए थे। प्रशासन ने घाट की सफाई करवाकर ऊपरी हिस्से में फव्वारे लगाने शुरू कर दिए हैं। घाटों को भी धो दिया गया है, ताकि फिसलन की स्थिति ना बनें। श्रद्धालु शनिवार को यहां स्नान कर सकेंगे। मंदिर प्रबंधन ने भी शनिश्चरी अमावस्या की तैयारी कर रखी है। इस दिन यहां पूजन-अभिषेक और भंडारा होगा।

Advertisement

जिले में अभी तक 509.1 मिमी बारिश

जिले में अभी तक औसत 509.1 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले साल इस अवधि में 506.9 मिमी बारिश हुई थी। पिछले दो दिनों में उज्जैन तहसील में ही सर्वाधिक बारिश हुई है। जो कि करीब 85 मिमी से अधिक है।

Advertisement

शुक्रवार सुबह अमावस्या स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पिंडदान भी किया।

त्रिवेणी शनि मंदिर पर शनिश्चरी अमावस्या की तैयारी चल रही है…

Related Articles